ब्रा पहनते वक्त 1 गलती से Lymph Nodes से लेकर Cancer तक का खतरा Doctors Alert | Boldsky

2021-12-11 24

लड़कियां अक्सर एक ही ब्रा को महीनों या सालों तक पहनती रहती है, जोकि गलत है। ब्रा की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। वहीं, पुरानी और खराब ब्रा पहनने से ना सिर्फ ब्रेस्ट साइज खराब होता बल्कि इससे सेहते पर भी असर पड़ता है। कैसे पहचाने की ब्रा हो चुकी है एक्सपायर एक ब्रा 6-9 महीने से ज्यादा नहीं चलती है। अगर आप ब्रा में असहज या ढीलापन महसूस करें तो समझ लें कि नई खरीदने का समय आ गया है। इसके अलावा.... . जब ब्रा सेट करने के लिए आखिरी हुक का यूज करना पड़े तो समझ लें कि उसे बदलने का समय आ गया है। . जब ब्रा की स्ट्राइप्स को बार-बार एडजस्ट करना पड़ें। . ब्रा के कप में बदलाव दिखने लगे तो इसे जल्द ही बदले। गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द की समस्या हो सकती है। यही नहीं, इसके करण कैंसर का भी खतरा रहता है। ऐसे में अगर आप भी पुरानी ब्रा पहन रही हैं तो उसे जल्द ही बदल लें। . कंधे और गर्दन में दर्द होना . लिम्फ नोड्स ब्लॉक होने की समस्या . त्वचा संबंधी समस्या या रैशेज . ब्लड सर्कुलेशन खराब होना .सांस लेने में परेशानी . बहुत ज्यादा सिरदर्द . हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्याएं

#BraUpdate

Videos similaires